विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, संत कबीर नगर के तत्वाधान में धनघटा तहसील के रामेश्वर प्रसाद मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज, ठकुराडाड़ी में श्नालसा द्वारा चयनित आठ स्कीमों के संबंध में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मा• सत्य प्रकाश आर्य ने कहा कि गरीब लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है, जिसका लाभ सभी को उठाना चाहिए।
विवादों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। जिसमें पहुंच कर विवाद का निपटारा आसानी के साथ किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि छोटे मामलों को तुल नही दिया जाना समाज व देश के हित में है। छोटे विवादों को गांव स्तर पर निपटाकर भागदौड़ और धन व्यय से बचा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रुपये से कम है। बड़ी आपदा, हिंसा, बाढ़, सूखा व भूकंप से प्रभावित लोगों समेत विकलांग जन को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष, तहसीलदार श्रीमती वंदना पांडेय, नायब तहसीलदार रामसुख शर्मा, पीएलवी राहुल कुमार, रविंद्र प्रकाश मौर्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
नवनीत मिश्र, स्वतंत्र पत्रकार
swatantrabharatnews.com