राष्ट्रहित में लोकसभा चुनाव में जातीय समीकरण पर टिकट माँगने वालों की उम्मीदवारी रद्द करे चुनाव आयोग: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव-प्रदेश अध्यक्ष- उ•प्र•- लोसपा
लखनऊ: उन्नाव से लोकसभा सांसद- आचार्य महामंडलेश्वर डाक्टर स्वामी साक्षी जी महाराज ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष- महेंद्र नाथ पाण्डेय को पत्र लिखकर लोकसभा संसदीय सीट- उन्नाव से जातीय समीकरण के आधार पर टिकट देने की माँग की है, जिसे एनएनआई ने ट्वीट किया है।
उक्त पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने चुनाव आयोग से मांग की है कि "राष्ट्रहित में, जातीय समीकरण के आधार पर टिकट माँगने वालों की उम्मीदवारी चुनाव आयोग रद्द करे तथा यदि जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार व राजनैतिक दल गम्भीर हैं तो राष्ट्रहित में ऐसे उम्मीदवारों को टिकट न दें।"
लोसपा नेता- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि, "आज देश सुरसा के मुंह की तरह बढ़ रही जनसंख्या और बेरोजगारी को नियंत्रित नहीं कर पा रहा है और पूरा देश इसका शिकार हो रहा।"
उन्होंने कहा कि, "यदि जातीय समीकरण पर चुनाव में टिकट वितरण होगा और ऐसे उम्मीदवार संसद में जायेंगे तो हर जातियाँ अपना वर्चस्व स्थापित करने तथा सत्ता हासिल करने के लिए अपने जाति की संख्या बढ़ाने का प्रयास करेंगी।
अतैव राष्ट्रहित में यह आवश्यक है कि चुनाव आयोग जातीय समीकरण पर टिकट माँगने वाले लोकसभा सांसद- आचार्य महामंडलेश्वर डाक्टर स्वामी साक्षी जी महाराज जी ऐसे सभी उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द करे तथा भारतीय जनता पार्टी सहित सभी राजनैतिक दल भी ऐसे उम्मीदवारों को टिकट न दे।"
उन्होंने चुनाव आयोग व राजनैतिक दलों से सकारात्मक कार्यवाही की अपेक्षा की है।
(फोटो साभार- ANI & ट्वीटर )
swatantrabharatnews.com