प्रदेश में दोहरे इंजन से विकास हो रहा है: पीयूष गोयल
संत कबीर नगर: रेल मंत्री- पीयूष गोयल ने शनिवार को जूनियर हाई स्कूल में आयोजित एक भव्य समारोह में खलीलाबाद से बहराइच तक, 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बननेवाले 240 किलोमीटर लंबे रेल ट्रैक का शिलान्यास करने के पश्चात उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के साथ ही राज्य मे "दोहरे इंजन का विकास" हो रहा है।
रेल मंत्री ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उर्वरकों के लिए कोई किसान आंदोलन नहीं हुआ और लोगों के हित में कई विकास परियोजनाएं शुरू की गईं हैं।उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि भाजपा और उसके सहयोगी दल उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों में सभी सीटें जीतेंगे।"
शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्वांचल अब विकास कार्यों का केंद्र बन गया है और यह राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वजह से संभव हुआ है।
ज्ञात हो कि कई दशकों बहुप्रतिक्षित इस रेल ट्रैक से पांच जिलों संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच के दूरस्थ क्षेत्रों को जोड़ेगा और 2024-25 तक पूरा हो जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री धनघटा के विधायक श्री श्रीराम चौहानएमेहदावल के विधायक श्री राकेश सिंह बघेल, संसद सदस्यगण श्री जगदंबिका पाल, शरद त्रिपाठी, भू0पू0संसद सदस्यगण अष्टभुजा शुक्ला, इन्द्रजीत मिश्रा, पालिकाध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा, नगर पंचायत मगहर की अध्यक्ष श्रीमती संगीता वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थिति थे।
नवनीत मिश्र, संवाददाता
swatantrabharatnews.com