भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने लगभग सवा नौ बजे वाघा-अटारी सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौपा - पूरा देश कर रहा है स्वागत
भारतीय पायलट विंग कमांडर-अभिनन्दन लगभग सवा नौ बजे पाकिस्तान से भारत लौटे - प्रधानमंंत्री से लेेेकर भाजपा, कांग्रेस, लोसपा सहित 135 करोण भारतीयों ने किया स्वागत।
बाघा/अटारी/लखनऊ: शुक्रवार को लगभग रात्रि सवा नौ बजे पाकिस्तान से भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान वाघा-अटारी सीमा से भारत लौटे जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।
सूूूूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने उन्हें शुक्रवार की रात सवा नौ बजे भारतीय अधिकारियों के सुपुर्द किया जहाँ काफी संख्या में भारतीय उनका स्वागत करनेे के लिए खड़े थे।
अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना ने 27 फ़रवरी को अपने कब्ज़े में ले लिया था जब वो हवाई-संंघर्ष के दौरान मिग-21विमान क्रैश होने के बाद पैराशूट से पाकिस्तानी इलाक़े में नीचे आए। इसके एक दिन बाद- बृृृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने उन्हें भारत के हवाले करने का ऐलान किया था।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनंदन की वापसी पर ट्वीट करते हुए उनका स्वागत किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि देश उनकी बहादुरी पर गौरव का अनुभव कर रहा है।
गृह मंत्री-राजनाथ सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष- राहुल गांधी, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर, राष्ट्रीय महासचिव- राघवेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव और अन्य विपक्षी दलों के नेताओंं सहित पूरा देेेश विंंग कमांंडर- अभिनन्दन का स्वागत कर रहा है और गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने कहा कि वायुसेना के पायलट- अभिनंदन वर्धमान को हमें शुक्रवार की रात लगभग सवा नौ बजे सौंपा गया है।
उन्होंने कहा कि हम उन्हें वापस पाकर खुश हैं ।
उन्होंने कहा कि पायलट को विस्तृत चिकित्सा परीक्षण के लिये ले जाया जायेगा क्योंकि उन्हें काफी तनाव के क्षणों से गुजरना पड़ा।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा अटारी बार्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया ।
गौरतलब है कि पकड़े जाने के बाद पाकिस्तान में 60 घंटे रहने के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन बर्द्धमान भारत वापस आए हैं।
पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अदम्य वीरता का प्रदर्शन करने वाले विंग कमांडर अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर दिन भर लगी रही । वायु सेना अधिकारी अभिनंदन वर्द्धमान के पाकिस्तान की हिरासत से मुक्त होकर लौटने के बीच भारी संख्या में मीडियाकर्मियों की नजर भी इस पर थी और पूरे देश के लोग टीवी सेट पर टकटकी लगाये हुए थे।
पहले यह खबर आ रही थी कि विंग कमांडर अभिनंदन को दोपहर बाद रिहा किया जायेगा लेकिन दिन ढलने और रात आने के साथ लोगों का इंतजार बढ़ता गया।
रात ढलने के साथ लोग सांसें थाम कर पायलट अभिनंदन की एक झलक का इंतजार करते रहे लेकिन समय के साथ उनकी प्रतीक्षा बढ़ती गयी ।
गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी सीमा में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद पाकिस्तानी वायु सेना की ओर से भारत की वायु सीमा का उल्लंघन किया गया और इस दौरान हुए हवाई संघर्ष में पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान गिरा दिया गया एवं भारत का मिग 21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस संघर्ष के परिणामस्वरूप विंग कमांडर अभिनंदन का पैराशूट सीमा पर आगे बढ़ गया और उन्हें पाकिस्तान ने पकड़ लिया ।
इसके बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी संसद में कहा था कि वह शांति के संदेश के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा कर रहे हैं।
swatantrabharatnews.com