ललित साहू महाकौशल संपादक संघ जिला इकाई छिंदवाड़ा के अध्यक्ष निर्वाचित
समाचार पत्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए संपादक संघ मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगा
छिंदवाड़ा: महाकौशल संपादक संघ की 24 फरवरी 2019 को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में महाकौशल संपादक संघ की जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनमोल सुबह साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक श्री ललित कुमार साहू को जिला छिंदवाड़ा इकाई का अध्यक्ष निर्वाचित किया है।
संपादक संघ की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:
1.साप्ताहिक एवं पाक्षिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचारों की कटिंग को जनसंपर्क अधिकारी के माध्यम से संबंधित विभाग में भेजा जाना चाहिए।
2. मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों में विज्ञापनों के प्रकाशन प्रकाशन की एक माह के अंदर भुगतान करने की प्रक्रिया को लागू किया जाए।
3. अधिमान्यता हेतु गठित की जाने वाली राज्य स्तरीय एवं संभागीय स्तर की चयन समितियों में महाकौशल संपादक संघ की प्रतिनिधियों को शामिल करने की मांग भी की गई है।
इस आशय की जानकारी लेते हुए महाकौशल संपादक संघ के अध्यक्ष पर राजेश तांत्रिक ने बताया कि इस हेतु महाकौशल संपादक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के छिंदवाड़ा आगमन पर 28 फरवरी 2019 को उनसे प्रत्यक्ष भेंट कर इस आशय का ज्ञापन सौपेगा और समाचार पत्रों के संपादकों की समस्याओं के निराकरण के लिए हर संभव उचित पहल करने की मांग करेगा ताकि प्रदेश में लघु समाचार पत्र पत्रिकाओं के संपादकों को आ रही व्यवहारिक कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े राजेश तांत्रिक ने यह भी बताया कि महाकौशल संपादक संघ मध्य प्रदेश की संपूर्ण जिलों में अपनी इकाई का गठन कर संपादकों को हर संभव मदद करेगा.
(राजेश तांत्रिक)
swatantrabharatnews.com