डरा सहमा पाकिस्तान ने लिया जैश मुख्यालय को कब्जे मे
पाकिस्तान ने लिया जैश मुख्यालय को कब्जे मे
पत्रकार- अनिल अनूप की प्रस्तुति:
आतंक के मुद्दे पर पूरी दुनिया में अलग थलग होता जा रहा पाकिस्तान मजबूरी में सख्त कदम उठाने लगा है। ताजा घटनाक्रम में शनिवार को जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय बहावलपुर को पाकिस्तान सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है। यहां पंजाब पुलिस तैनात कर दी गई है। मीडिया रिपोट्र्स के मुुताबिक पंजाब सरकार ने बहावलपुर में मदरसातुल साबिर और जामा-ए-मस्जिद सुभानल्ला में एक परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अतिरिक्त सरकार ने कथित तौर पर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और इसके मामलों के प्रबंधन के लिए एक प्रशासक नियुक्त किया गया है।
उधर, चीन की साजिश का भी आज भंडाफोड़ हुआ है। दरअसल आतंकवाद के किसी भी उल्लेख को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन के एकमात्र विरोध के परिणामस्वरूप पुलवामा आतंकी हमले के संबंध में बयान जारी करने में लगभग एक सप्ताह की देरी हुई। इस बाबत आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा परिषद के फैसले की औपचारिक ड्राफ्टिंग प्रक्रिया शुरू करने या उसकी अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी निभाने वाले की हैसियत से अमेरिका ने परिषद के अन्य सभी सदस्यों का अनुमोदन हासिल करने के लिए विभिन्न समायोजन करते हुए पूरा प्रयास किया। इस मामले में चीन पुलवामा पर 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद के बयान की विषय वस्तु को कमजोर करना चाहता था जबकि पाकिस्तान की कोशिश थी कि कोई निंदा बयान जारी नहीं हो पाए। चीन ने बार-बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को कोई बयान जारी करने से रोका। दुनिया भर में आतंकी फाइनैंसिंग को रोकने के लिए काम करने वाली संस्था फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स ने पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा है। यह फैसला इस साल अक्टूबर तक जारी रहेगा, यदि इस दौरान पाकिस्तान अपने रवैये में बदलाव करता है तो उसे हटाने पर विचार किया जा सकता है। फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की सालाना मींटिग में यह फैसला लिया गया।
swatantrabharatnews.com