मध्य प्रदेश: महिला विश्वविद्यालय की मांग को लेकर आंदोलन तेज: रघु ठाकुर ने किया संघर्ष का आह्वान- 25 फरवरी को छात्राओं का जुलूस
भोपाल: गर्ल्स डिग्री कालेज के बाहर बृहस्पतिवार को "महिला विश्वविद्यालय" की मांग को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक रघु ठाकुर के नेतृत्व में एक सभा संपन्न हई, जिसमें हजारो छात्राओ ने भाग लिया। कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष नेहा ने छात्राओं से अपील की कि वे श्री रघु ठाकुर जी के साथ संघर्ष सहयोग करें।
लोसपा नेता रघु ठाकुर जी ने अपने उदवोधन मे छात्राओं को महिला विश्वविद्यालय की जरूरत बताई तथा कहा कि, "एकता से ही समस्या का हल होगा और बेटियों को भी अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा।
उन्होने कहा कि सभी जन प्रतिनिधि एवं सरकार भी हमारे संघर्ष को देखकर शीघ्र निर्णय करे।
रघु ठाकुर के आवाहन् पर छात्राओ ने निर्णय लिया कि एक जुलूस 25 फरवरी दिन सोमवार को दिन के 1 बजे गर्ल्स डिग्री कालेज के बाहर से प्रारंभ होकर गौरमूर्ति तक जावेगा और ज्ञापन देगा। छात्राओ ने जोश के साथ नारे लगाकर महिला विश्वविद्यालय की माँग को लेकर जुलूस मे शामिल होने का संकल्प लिया और साथ मे अपने परिजनों को भी लाने के लिए कहा।
सभा मे श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष- विनोद तिवारी, दुगैश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता, ओम प्रकाश पंडा जी उपस्थित थे।
swatantrabharatnews.com