डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर दी जानकारी - उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति से यहां होगी दूसरी मुलाकात.
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली दूसरी मुलाकात के स्थान की भी घोषणा कर दी गई है। दोनों नेता वियतनाम की राजधानी हनोई में शिखर वार्ता करेंगे। ट्रंप ने गत मंगलवार को शिखर वार्ता की तारीख का एलान किया था। ट्रंप और किम की पहली शिखर वार्ता पिछले साल 12 जून को सिंगापुर में हुई थी। इसमें कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने पर सहमति बनी थी लेकिन इस मसले पर कोई खास प्रगति नहीं हुई।
ट्रंप ने खुद ट्विटर पर वार्ता स्थल का एलान किया
अमेरिकी राष्ट्रपति का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, पूरी तरह फिट निकले ट्रंप
पहले उन्होंने सिर्फ यह बताया था कि उनकी और किम की मुलाकात 27 और 28 फरवरी को वियतनाम में होगी। तब उन्होंने शहर का जिक्र नहीं किया था लेकिन यह चर्चा चल रही थी कि दोनों नेता वियतनाम की राजधानी हनोई या तटीय शहर दा नांग में मिल सकते हैं। ट्रंप ने कहा, "शिखर वार्ता हनोई में होगी। मुझे किम से मिलने का इंतजार है और शांति की दिशा में प्रगति हो रही है।"
(साभार- मल्टीमीडिया)
swatantrabharatnews.com