लहू बोलता भी है: जंगे आजादी ए हिन्द के एक और मुस्लिम किरदार- मांडे खान
आइए जानते हैं, जंंगे आजादी ए हिन्द के एक और मुस्लिम किरदार- मांडे खान जी के विषय में.....
मांडे खान बिजनौर के नवाब इंक़लाबी सरदार नवाब महमूद खान के एक सिपहसलार मांडे खान बहुत बहादुर थे।
उन्होंने आज़ादी की जंग में कई जगहों पर अंग्रेज़ों के छक्के छुडा दिये थे। बिजनौर का इन्तज़ाम सम्भालने के बाद आपने आस-पास के दूसरे इलाक़ों में भी फ़ौजी मदद रवाना की थी।
आपकी बहादुरी की कहानी कई दहाइयों तक दूर-दूर तक मशहूर रही। आपकी शहादत नजीबाबाद की जंग में हुई।
swatantrabharatnews.com