सावधान!!! यह है विनाशकारी-बजट: लोसपा
लोकलुभावन वाक्यों के जरिए पेश अंंतरिम बजट को ध्यान से पढ़ें।
"राजा बने व्यापारी तो प्रजा बने भिखारी"
अंंतरिम बजट "इन्सान-बिमुख व रोजगार बिमुख है"
प्रदेशअध्यक्ष (उ• प्र•)- लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
लखनऊ: शुक्रवार को पेश अंतरिम बजट पर जहाँ प्रधानमंत्री सहित पूरा सत्ता पक्ष खुुशियाँ मना रहा है और अंतरिम-बजट को "सर्जिकल स्ट्राइक" बता रहा हैै, वहींं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने ट्वीट कर इस अंतरिम बजट को "विनाशकारी बजट" बताया है।
उन्होंने कहा कि, "अंतरिम बजट 2019-20 "इन्सान बिमुख व रोजगार बिमुख" बजट है।
श्रीवास्तव ने कहा कि, "इस बजट में बुुुन्देलखण्ड की तथा बेरोजगारों, मजदूरों, किसानों, आँगनबाड़ियों तथा कुपोषण के शिकार बच्चों तक की उपेक्षा की गई है"।
उन्होंने कहा कि, बहुत पुरानी कहावत है ____
"राजा बने व्यापारी तो प्रजा बने भिखारी"
विकास के नाम पर केवल बहुराष्ट्रीय कम्पनियों तथा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने और सुुुविधा-सम्पन्न लोगों को और सुविधा देने का कार्य सरकारें कर रही हैैं। रेेेेलवे का विकास और घरेेलू उड़ान भी केवल पूँजीपतियों और उच्च आय वर्ग के लिए किया जा रहा है तथा देेेश के गरीबों, मजदूरों और किसानों के खून-पसीने की कमाई को बर्बाद किया जा रहा है।
श्री श्रीवास्तव ने पूछा कि क्या मोदी जी या उनके मंंत्री बताएँगे कि, हवाई जहाज में या एयरकंडीशन ट्रेन से कौन गरीब यात्रा करेगा?-
उन्होंने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुुुए ट्वीट भी किया है कि,
सावधान! सावधान!! सावधान!!!
लोकलुभावन वाक्यों के जरिए पेश बजट को ध्यान से पढ़ें।
"राजा बने व्यापारी तो प्रजा बने भिखारी"
यह बजट, गरीबों को और गरीब बनानेवाला, बेरोजगारी बढ़ानेेवाला और कामगारों से काम छीननेवाला तथा सम्पन्न लोगों/ पूँजीपतियों को सुबिधा देनेवाला विनाशकारी बजट है।"
swatantrabharatnews.com