5.jpg)
बदलाव के लिए लोकसभा चुनाव के इन्तजार में हैं देश के सवा सौ करोड़ लोग: लोसपा
लखनऊ: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी केे प्रदेश कार्यालय में पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को केन्द्रीय पर्यवेक्षक- रमाशंकर पुरोहित की उपस्थिति मे तथा राष्ट्रीय सचिव- राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई तथा शाम 04:00 बजे प्रेसवार्ता हुई।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने बताया कि, आज के महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि, "समान विचारधारा के दलों के साथ मिलकर हम सब लोकसभा चुनाव में निम्न मुद्दे लेकर उतरेंगे:-
1. किसानों को संपूर्ण कर्ज मुक्त करना।
2. रोजगार को मौलिक अधिकार में शामिल करने के साथ-साथ रोजगार की ब्यवस्था होने तक बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देना।
3. मुफ्त व समान शिक्षा ब्यवस्था लागू करने के साथ-साथ शिक्षा को मौलिक अधिकार में शामिल करना।
4. सबका फ्री इलाज करने की ब्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सा को मौलिक अधिकार में शामिल करना।
5. कुपोषण मुक्त भारत बनाना।
6. विकास का ढांचा "इन्सान उन्मुख व रोजगार उन्मुख" बनाना।
7. लघु उद्योगों को स्थापित करना व गाँधीवादी अर्थव्यवस्था लागू करना।
अंत में प्रदेश अध्यक्ष- श्रीवास्तव ने कहा कि, हमलोग भारत में बदलाव चाहने वाले लोग हैं, परिवर्तन चाहने वाले लोग हैं। हम लोग और हमारी पार्टी चाहती है कि आज की जो ब्यवस्था है, हालात हैं, उन हालात को बदला जाय और नई ब्यवस्था, नये बदलाव देश में लाए जाॅय। आज देश के सवा सौ करोड़ लोग भी बदलाव के लिए आने वाले आम चुनाव की ओर देख रहे हैं।
बैठक में पार्टी की प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा- श्रीमती किरन, प्रदेश महासचिव- दयाशंकर शर्मा, व सभी जिले के अध्यक्ष- अरुण कुमार तिवारी, सतीश चन्द्र, गणेश सविता, पवन कुमार, गौरी शंकर, आदि ने सहभागिता की।
swatantrabharatnews.com