बोगोटा ब्लास्ट: कार बम धमाके में कम से कम नौ लोगों की मौत
BBC न्यूज़ के अनुसार कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुए एक ज़ोरदार कार धमाके में कम से कम नौ लोगों के मारे जाने की ख़बर है। देश के रक्षा मंत्रालय ने घटना की पुष्टि की है।
यह धमाका बोगोटा शहर के दक्षिणी हिस्से में एक पुलिस कैडेट स्कूल के ठीक बाहर हुआ। यह धमाका स्थानीय समयानुसार नौ बजकर तीस मिनट पर हुआ। हादसे में कम से कम 38 लोग गंभीर तौर पर घायल भी हुए हैं। तस्वीरों में जनरल सैनटनडर स्कूल के बाहर उस वाहन को देखा जा सकता है। यह शहर का काफ़ी सक्रिय हिस्सा है।
घायलों में पनामा और इक्वाडोर के एक-एक नागरिक भी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक कार स्कूल के बाहर तेज़ी से आई और चेकप्वॉइंट पर जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो ड्राइवर ने कार की गति बढ़ा दी और कार दीवार से जा टकराई तथा टकराने के साथ ही कार में तेज़ धमाका हो गया।
धमाके से कुछ वक़्त पहले ही स्कूल में एक समारोह संपन्न हुआ था, जिसमें पुलिस अधिकारियों को बड़े पदों पर प्रमोट किया गया।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कार में धमाका होने के साथ ही कार चला रहे ड्राइवर की भी मौत हो गई होगी।
कोलंबिया के राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने हमले को लेकर गंभीरता जताई है और कहा है कि वो जल्द से जल्द राजधानी पहुंच रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोलंबिया "हिंसा के आगे झुकने" वाला नहीं है।
बोगोटा के मेयर एनरिक पेनालोसा ने हमले की आलोचना की है और इस हमले को आतंकवादी हमला कहा है।आप हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस हमले के पीछे किसका या किस संगठन का हाथ था।
कोलंबिया के रेडियो स्टेशन आरसीएन ने घटना का एक फुटेज ट्वीट किया।
हालांकि कार में बम धमाका होना कोलंबिया के लिए कोई बहुत नया नहीं है। दशकों से सरकार और फ़ार्क (रेवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज़ ऑफ़ कोलंबिया) के बीच गतिरोध रहा है। लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि बीते नौ सालों में कोलंबिया में ऐसा धमाका नहीं हुआ।
(साभार- बीबीसी न्यूज़)
swatantrabharatnews.com