CBI में भ्रष्टाचार: आजाद भारत की सबसे भ्रष्ट सरकार बनी मोदी सरकार - त्यागपत्र की मांग: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव-लोसपा
लखनऊ: CBI में भ्रष्टाचार मामले में आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्वीट कर अविलंब त्यागपत्र देने की मांग की।
लोसपा नेता श्रीवास्तव ने कहा कि, "सुप्रीम कोर्ट द्वारा वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव की CBI के अंतरिम प्रमुख के तौर पर सरकार के नियुुक्ति आदेश तथा CBI प्रमुख के तौर पर वर्मा के अधिकार वापस लेने और उन्हें छुट्टी पर भेजने के 23 अक्टूबर के फैसले को रद्द करने के आदेश पारित होने के बाद स्वतः सिद्ध हो गया है कि मोदी सरकार आजाद भारत की आज तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है।"
TWEET:
सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•) (@LSPUP2016) Tweeted:
@Narendramodi_PM
आप अविलंब त्यागपत्र दें क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एम नागेश्वर राव की CBI के अंतरिम प्रमुख के तौर पर सरकार के नियुुक्ति आदेश तथा CBI प्रमुख के तौर पर वर्मा के अधिकार वापस लेने & उन्हें छुट्टी पर भेजने के 23 अक्टूबर के फैसले को रद्द कर दिया है। https://t.co/VtZKpOu62J https://twitter.com/LSPUP2016/status/1082617344755752961?s=17
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
मोबाइल नंबर: 8765531599
swatantrabharatnews.com