प्रयागराज कुम्भ मेले में देवत्व यात्रा के साथ किन्नर अखाड़े ने किया प्रवेश
प्रयागराज: कुम्भ मेले में आस्था और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। ऐसा ही कुछ नाजारा किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा में भी देखने को मिला। कुम्भ मेले में पहली बार शिरकत करने पहुंचे किन्नर आखाड़े की पेशवाई यानि देवत्व यात्रा में घोड़े, ऊंट और रथों पर सवार किन्नर संतों महामंडलेश्वरों को देखने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों ओर जमा हो गए। रामबाग के राम भवन से निकली किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा चार घंटे से भी ज्यादा समय में कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित अपने शिविर में प्रवेश किया।
प्रयागराज की सड़कों पर रविवार को जब किन्नर अखाड़े के संत, महंत और महामंडलेश्वर सजधजकर घोड़े, ऊंट और रथों पर सवार होकर देवत्व यात्रा में निकले तो उन्हें देखने के लिए मानो सारा शहर उमड़ पड़ा। सनातन धर्म में उपदेवता की श्रेणी में माने जाने वाले किन्नरों से आशीर्वाद लेने के लिए लोग रथों के पास जा जाकर उनसे आशीष लेते दिखे। इसके साथ ही लोगों ने मान्यता के मुताबिक किन्नर संतों को सिक्के देकर उनके हाथों से अपने सिक्के वापस भी लिए। किन्नरों के हाथों से सिक्के लिए जाने को शुभ माना जाता है। इस मौके पर किन्नरों ने भी किसी श्रद्धालु को निराश नहीं किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को आशीष दिया। किन्नर अखाड़े की देवत्व यात्रा में गंगा जमुनी तहजीब की भी झलक देखने को मिली। हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई चारों धर्मों के लोगों ने इस देवत्व यात्रा में शामिल होकर विश्व बन्धुत्व और एकता का संदेश दिया।
किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में निकाली गई देवत्व यात्रा में अखाड़े के सैकड़ों किन्नर संत, महंत, श्री महंत और महामंडलेश्वर शामिल हुए। आचार्य महामंडलेश्वर ने देवत्व यात्रा को रोककर अलोपशंकरी मठ में अपने गुरु का स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती का आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म में किन्नरों को फिर से पुर्नस्थापित करने के लिए ही किन्नर अखाड़े की स्थापना हुई है। लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि किन्नर अखाड़ा सनातन धर्म में फैले आडम्बर को दूर कर धर्म को पुर्नस्थापित करने का भी कार्य करेगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रमुख स्नान पर्वों पर अमृत स्नान करने की भी बात कही है।
अजीत सोनी, संवाददाता
swatantrabharatnews.com