लहू बोलता भी है: उर्दू संस्करण के विमोचन की झलकियों और जंगे आजादी ए हिन्द के मुस्लिम किरदार
लोसपा के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर की अध्यक्षता में "लहू बोलता भी है" के उर्दू संस्करण का हुआ विमोचन। आइए देखते हैं, झलकियाँ:
आइए जानते हैं, जंगे आजादी ए हिन्द के मुस्लिम किरदार- लाल मोहम्मद
लाल मोहम्मद देवरिया के रहनेवाले थे। पढ़ने-लिखने के बाद आप नौकरी की तलाश में थे कि उन्हीं दिनो कांग्रेस में वालेन्टियर भर्ती किये जा रहे थे। लाल मोहम्मद भी नौकरी की फ्रिक छोड़कर वालेन्टियर बन गये। कांग्रेस के तंज़ीमी कामो में पूरा वक़्त देने लगे। एक रिटायर्ड फौजी कांग्रेस के नये वालेन्टियरों को लड़ाई की ट्रेनिंग दिया करते थे। लाल मोहम्मद भी शौक में ट्रेनिंग में जाने लगे। आहिस्ता-आहिस्ता कांग्रेस के मुक़ामी नेताओं में आप शुमार होने लगे। आप पहले ज़िले के, फिर मण्डल में कांग्रेस के नौजवानों की तंज़ीम के सेक्रेटरी रहे। नानॅॅ-कोआपरेटिव मूवमेंट में पहले आपने शराब की दुकानों पर पिकेटिंग की, फिर बाद में जो भी मूवमेंट चलाए लाल मोहम्मद आगे-आगे झण्डा उठाये रहते थे। जब चौरी-चौरा थाने के दरोग़ा के ख़िलाफ़ मुज़ाहरे का प्रोग्राम तय हुआ तो आप भी शरीक थे। थाने की आग़ज़नी के बाद जो लोग पकड़े गये, उनमें आपका भी नाम था। इसकी बिना पर आप गिरफ़्तार किये गये, मुक़दमा चला और फांसी की सज़ा सुनायी गयी।
22 जनवरी सन् 1922 को आपको फांसी पर चढ़ा दिया गया।
••••••
जंगे आजादी ए हिन्द के एक और मुस्लिम किरदार- अब्दुल रहीम
अब्दुल रहीम के वालिद का नाम अब्दुल करीम था। आप तमिलनाडु के रहनेवाले थे। आप शेरे-मैसूर के बेगम के रिश्तेदारों में थे, जो अंग्रेजी हुकूमत की नज़रों में दुश्मन नम्बर एक माने जाते थे। अब्दुल रहीम साहब कांग्रेस की तंज़ीम से जुड़े रहे और हर आंदोलन में हिस्सा लेते रहते थे। आप तमिलनाडु के सरगर्म सियासी रहनुमाओें में से थे। आपकी इंक़लाबी तक़रीरों से अंग्रेज़ अफ़सर बहुत नाराज रहते थे। आपको एक जलसे के बाद गिरफ़्तार किया गयाय मुक़दमा चला। आप पर बग़ावत के लिए उकसाने का इल्ज़ाम था, सो पांच साल सख़्त कै़द की सज़ा हुई। जेल से छूटकर आने पर आप जेल की अज़ीयत के चलते कुछ दिनों बीमार रहे। उसके बाद फिर से जंगे-आज़ादी की अपनी जद्दोजहद में लग गये। आपको दोबारा भी गिरफ़्तार किया गया। लेकिन आप फिर भी अपनी इंक़लाबी तहरीक में लगे रहे। आम अवाम में बहुत ही मशहूर थे।
••••••
swatantrabharatnews.com