गोविन्द साहब में भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस को छूटे पसीने
अम्बेडकर नगर (उ• प्र•): पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में क्रिसमस डे के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। उपजिलाधिकारी क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्ष मेले में भ्रमण कर व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाने में जुटे रहे।
बता दें कि मंगलवार को क्रिसमस डे के अवकाश के चलते पूर्वांचल के ऐतिहासिक प्रसिद्ध महात्मा गोविंद साहब मेले में हजारों श्रद्धालुओं की क्षेत्र भीड़ उमड़ी। भीड़ का आलम यह रहा कि गोविंद मठ पर दर्शन के लिए लोग कतार में खड़े थे। बाद में श्रद्धालुओं की भीड़ मेले की गलियों में उमड़नें लगी और पूरा मेला क्षेत्र भीड़ से भर गया और श्रद्धालु जरूरतमंद वस्तुओं की खरीददारी में जुटे रहे।
श्रद्धालु मेले में लगी खजले एवं गट्टे तथा गन्नें की दुकान पर जमकर खरीदारी किया तथा अन्य रोजमर्रा की वस्तुएं तथा लकड़ी की बनी वस्तुओं की भी खरीदारी किए। जहाँ मेले की व्यवस्था की निगरानी के लिए उप-जिलाधिकारी भरत लाल सरोज क्षेत्राधिकारी आर• पी• राय, थानाध्यक्ष एन• एन• शर्मा, मेला प्रभारी जितेंद्र सिंह तथा उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मेले में भ्रमण कर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे, वहीं मेला समिति अध्यक्ष भौमेंद्र सिंह पप्पू अपने समिति के सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं के सहयोग में लगे रहे।
swatantrabharatnews.com