लहू बोलता भी है: जंगे आजादी ए हिन्द के एक और मुस्लिम किरदार- नवाब रशीद खान
आइये, जाानते हैैं,
जंगे आजादी ए हिन्द के एक और मुस्लिम किरदार-
नवाब रशीद खान को........
नवाब रशीद खान अहमदपुरय वर्धा (महाराष्ट्र) के रहने वाले थे।
आपकी पैदाइश सन् 1894 में हुई थी। आपके वालिद का नाम नवाब शहादत खान था।
आप कांग्रेस के सरगर्म कारकुन थे। आपने क्विट इण्डिया मूवमेंट में बहुत मेहनत की और 14 अगस्त सन् 1942 को एक बड़ा हुजूम लेकर जुलूस निकाला, जिसकी नवाब रशीद खान खुद क़यादत कर रहे थे।
जुलूस ने आशती पुलिस स्टेशन पर धरना दिया, जोकि बाद में पुलिस मज़ाहमत की वजह से थाने पर वालिंयटरों ने तोड-फोड और आग लगा दी नतीजे में पुलिस ने गोली चलायी, जिसमें दर्जनों लोग मौके पर ही शहीद हुए उसमें नवाब रशीद खान भी थे।
swatantrabharatnews.com