प्रतिस्पर्धा से बच्चों की प्रतिभा निखरती है: वैभव चतुर्वेदी
संत कबीर नगर (उ• प्र•): ब्लूमिन्ग बड्स अकेडमी, हरपुर-बुदहट में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रबंधक- वैभव चतुर्वेदी ने मशाल जला कर किया।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक- चतुर्वेदी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद भी जरूरी है। खेल-कूद प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है।
प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए चैनल मैनेजर- रीतेष त्रिपाठी ने कहा कि खेल से बच्चों का बौद्धिक और शारीरिक विकास होता है। स्कूल कॉलेज से निकल कर यही खिलाड़ी जिला, प्रदेश और देश स्तर पर अपना नाम रोशन करते है। प्रधानाचार्य- ईश्वर चन्द्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में मे चल रहे खेल प्रतियोगिता मे सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ अपना सक्रिय योगदान दे रही है।
खिलाड़यिों को चार दल में बांटा गया था और सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि खेलों की प्रतिस्पर्धा चल रही है । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा।
इस अवसर पर श्रीमती नीलम दुबे, नवनीत मिश्र, संदीप पांडेय, नागेन्द्र मिश्र, सुनील मिश्र, ममता शुक्ला, मनोरथ यादव, अनिल यादव, सुश्री शिवा गौड़ आदि उपस्थित है।
नवनीत मिश्र, संवाददाता
swatantrabharatnews.com