बड़ी खबर: उत्तर रेलवे के बघौली स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी: लखनऊ - मुरादाबाद सेक्सन में आवागमन ठप
दुर्घटना का मुख्य कारण लगभग 20लाख कर्मचारियों की कमी एवं रेल मंत्रालय की गलत नीतियां, ठेकेदारी प्रथा और आउटसोर्सिंग है जिसमें भारी भ्रष्टाचार है: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ: उत्तर रेलवे के लखनऊ और शाहजहांपुर स्टेशन के मध्य बघौली स्टेशन के पास शनिवार को एक मालगाड़ी के 19 डिब्बे पटरी से उतर गए।
उ• रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम करीब चार से साढे चार बजे के बीच बघौली रेलवे स्टेशन के निकट हुआ जब यह मालगाड़ी लखनऊ से शाहजहांपुर जा रही थी ।
बघौली के स्टेशन प्रबंधक विजय पाल ने बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी में 58 वैगन जुड़े थे ।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लखनऊ मंडल से एक क्रेन मौके पर भेजी गयी है ।
लखनऊ - मुरादाबाद सेक्सन में आवागमन ठप हो गई है।
इस दुर्घटना पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए रेल सेवक संघ के महामंत्री तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी केे प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने दावा करते हुुुए कहा कि, "रेल दुर्घटनाओंं के लिए रेलवे की गलत नीतियां और रेेल मंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं क्योंकि रेलवे में दुर्घटनाओं का मुख्य कारण- "ठेकेेेदारी प्रथा और आउटसोर्सिंग है, जिसमें भारी भ्ररष्टाचार है। रेलवे के अधोसंरचना के अनुपात में लगभग 20 लाख रेल कर्मचारियों के पद रिक्त हैैं जिन्हें भरना अत्यंत आवश्यक है जिससे रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सभी ट्रेनों को सुुुरक्षित और समय से चलाया जा सके।
श्रीवास्त्तव ने कहा कि, "एक ओर रेलवे नई तकनीक का इस्तेमाल कर यात्री सुविधाओं और सुरक्षा बढ़ाने का दावा कर रहा है, जिसको लेकर देश की पहली मेक इन इंडिया सेमी हाई स्पीड ट्रेन- टी18 का ट्रायल किया जा रहा जिसकी स्पीड 150-200 किमी• प्रति घंंटे है, उसी ट्रैक पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।"
दुर्घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
swatantrabharatnews.com