आंगनबाड़ी केंद्र में दूध पीने से बच्चे बीमार
राजनांदगाँव (छ•ग•): छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के आंगनबाड़ी केंद्र में दूध पीने से 10 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की हालत खतरे से बाहर है तथा सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
राजनांदगांव के अनुविभागीय दंडाधिकारी अतुल विश्वकर्मा ने रविवार को यहां बताया कि जिले के डोंगरगांव तहसील के अंतर्गत तिलई रावर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को दूध पीने से 10 बच्चे बीमार हो गए।
विश्वकर्मा ने बताया कि बच्चों को शनिवार को शासकीय योजना के तहत दूध दिया गया था। दूध पीने के बाद 10 बच्चों को उल्टी की शिकायत होने लगी। बच्चों की हालत को देखते हुए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि बाद में सभी बच्चों को राजनांदगांव के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की हालत सामान्य होने के बाद उन्हें आज दोपहर तक छुटटी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया कि दूध के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है तथा डोंगरगांव के एसडीएम को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com