वैभव चतुर्वेदी: शिक्षा के क्षेत्र मे दिये गये योगदान के लिए मानद उपाधि से विभूषित
संत कबीर नगर: बॉल्सब्रिज विश्वविद्यालय, डोमिनिका द्वारा प्रभा देवी ग्रुप के युवा डायरेक्टर श्री वैभव चतुर्वेदी को शिक्षा के क्षेत्र मे दिये गये योगदान को रेखांकित करते हुये नयी दिल्ली स्थित इंडिया है• सेन्टर में आयोजित एक भव्य दीक्षांत समारोह में श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी और श्री विनय कुमार चतुर्वेदी के यशस्वी पुत्र श्री वैभव को पीएचडी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।
ज्ञात हो की प्रभा देवी ग्रुप के शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ विभिन्न समाजिक कर्यो के लिये जिलें में ही नहीं वरन पूर्वांचल में एक अलग पहचान रखता है।
डाक्टर वैभव चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय तथा बधाई देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सम्मान से सम्मानित होने से समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है, जिसे पुरा करने के लिए दुगने उत्साह के साथ पूरा करने का प्रयास करूंगा।
डाक्टर चतुर्वेदी को समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने बधाई दी है। प्रमुख रूप से डाक्टर प्रमोद कुमार त्रिपाठी, श्री विजय कुमार राय, रवि प्रताप सिंह, सुनील चतुर्वेदी, रीतेष त्रिपाठी, अमित शुक्ला, विनोद कुमार मिश्रा, डाक्टर रमेश कुमार, अलोक सिंह, नागेन्द्र मिश्र, संदीप पाण्डेय, पी0एन0 विश्वकर्मा, मनीष त्रिपाठी, ममता शुक्ला, सुजित, अलोक और सोनू साहित अनेक लोगों ने बधाई दी है।
नवनीत मिश्र
swatantrabharatnews.com