कुंभ नगरी को सिविल टर्मिनल सहित हजारों करोड़ की सौगात देंगे प्रधानमंत्री
प्रयागराज: कुंभ को दिव्य, भव्य और सुविधापूर्ण बनाने के लिए महीनों से चल रहे करीब तीन हजार करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को करेंगे। प्रधानमंत्री अंदावा में सभास्थल से सिविल टर्मिनल सहित हाईकोर्ट के सामने बने फ्लाईओवर ओवर से सहित शहर में बने सात फ्लाईओवरों, सड़कों, बिजली के कई कार्यों, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्यों सहित कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन ने ऐसे कार्यों की लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया है जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा काम लोक निर्माण विभाग के करीब सवा सात सौ करोड़ के हैं। इनमें कई सड़कों का निर्माण, कई का चौणीकरण, सुधार, इंटरलाकिंग का काम है। वहीं जल निगम के 508 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण होगा। इसमें प्रमुख तौर पर 10 नए नलकूपों का खननए एक दर्जन से ज्यादा नलकूलों का सुधार सहित कई आबादी क्षेत्रों में जल सप्लाई लाइन का काम है। नगर निगम ने भी कुंभ के लिए करीब 230 करोड़ रुपए का काम कराया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक सीएचसी, एक पीएचसी सहित करीब सवा पांच करोड़ के आधा दर्जन से ज्यादा काम हैं।
मेला प्रशासन और पुलिस विभाग के काम
मेला प्रशानस के छह कार्यों का भी लोकार्पण होगा। इसमें कुछ नए कार्य और कुछ नवीनीकरण के हैं। इसकी कुल लागत करीब 11 करोड़ रुपए है। वहीं, करीब 100 करोड़ रुपए से पुलिस विभाग के कार्य भी हैं। इसके अलावा सिंचाई विभाग और एडीए की 57 करोड़ की योजनाएं हैं जिनका काम पूरा हो गया है और प्रधानमंत्री इनकी शुरुआत करेंगे। जानकारी के मुताबिक 16 अलग-अलग विभागों के कार्यों का लोकर्पाण प्रधानमंत्री अंदावा में होने वाली सभा से पूर्व करेंगे।
प्रधानमंत्री करेंगे अक्षयवट का दर्शन
प्रधानमंत्री मोदी जनसभा से पहले संगम तट पर गंगा पूजन करेंगे साथ ही गंगा की गोद में लेटे हुए हनुमान मंदिर और अक्षयवट दर्शन करने जाएंगे। जिसके लिए किला सहित संगम परिक्षेत्र को एसपीजी के हवाले है । प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले उनका काफिला मोतीलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज से निकल कर संगम पंहुचता लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पीएम मोदी अब अरैल डीपीएस स्कूल के ग्राउंड में लैंड करेंगे। वहां से उनका काफिला संगम तट पहुचेगा। जहाँ दर्शन पूजन कर जन सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। शनिवार देर रात तक प्रशासन ने कार्यक्रम के अंतिम रूप को लेकर रिहर्सल पूरी किया।
अजीत सोनी, संवाददाता
swatantrabharatnews.com