सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी एवं नवीन भारत के निर्माता थे: नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर: प्रभा देवी भगवती प्रसाद महाविद्यालय हरपुर-बुदहट प्रशिक्षण विभाग द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ सरदार पटेल के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता समाजिक कार्यकर्ता स्वतंत्र पत्ररकार - नवनीत मिश्र ने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री ने भारत भर में राष्ट्रवाद की भावना जगाई और वह सबको साथ लेकर प्रगति के रास्ते पर चलने में विश्वास करते थे। सरदार पटेल ने ऐसे भारत का स्वप्न देखा थाए जो हमेशा ताकतवर और एकजुट रहे। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के अद्भुत शिल्पी एवं नवीन भारत के निर्माता थे। उनके द्वारा 565 स्थानीय रियासतों को एक कर आधुनिक भारत का निर्माण किया था।
श्री रीतेष त्रिपाठी ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि सरदार पटेल ईमानदारी, समर्पण और हिम्मत से काम करते थे। उनके द्वारा किए गए अद्वितीय कार्य से ही भारत ही नहीं पूरा विश्व उन्हें याद करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री गंगादीन दुबे ने कहा कि आज सरदार पटेल को याद करके उनके बताए रास्ते पर चलने से हमारा- आपका और देश का भला होगा। इस कार्यक्रम में उपस्थितजनो ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पंजलि अर्पित कर उन्हें श्रधान्जलि अर्पित किया।
इस अवसर सर्व श्री संदीप पाण्डेय, नागेन्द्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, मनोरथ यादव, श्रीमती ममता शुक्ला, दिनेश सिंह, मोहन यादव, सतेंद्र कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
swatantrabharatnews.com