राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा लोसपा सहित पूरे राष्ट्र ने सरदार पटेल को उनकी पुण्य-तिथि पर याद किया
नई-दिल्ली/ लखनऊ: पूरे देश ने 15 दिसम्बर को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनकी पुुुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारत के राष्ट्रपति- रामनाथ कोविद ने गुजरात के सरदार सरोवर बांध पर बनी विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा- "स्टैचू आफ युनीटी" पहुँचकर देश के पहले उप प्रधानमंत्री तथा गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली दी और याद किया और कहा कि, "लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। मैं सरदार पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहा हूं। उनके विचार, महान कार्य एवं भारत की एकता की दिशा में उनके मजबूत प्रयास भारतीय पीढि़यों को प्रेरित करते हैं।"
भोपाल में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने तथा लखनऊ में लोसपा प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष- अरुण कुमार तिवारी, सतीश चन्द्र ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लौह पुरुष- सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनके पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
swatantrabharatnews.com