विशेष: नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान के अन्तर्गत संवाद का आयोजन
संत कबीर नगर: नारी सशक्तिकरण संकल्प अभियान 20 नवंबर गतिमान है।
इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वरोजगार, स्वास्थ्य एवं पोषण, स्वच्छता तथा सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर पूरे प्रदेश में संवाद और जागरूकता का कार्यक्रम कार्यक्रम 20 दिसंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों की महिला अधिकारी तथा कर्मचारियों की टीम गांव-गांव, नगर-नगर और स्कूल कॉलेजों में जाकर महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए संवाद स्थापित कर रही है।
इसी क्रम में प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के परिसर में पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर श्री आलोक तोमर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री असित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने प्रदेश सरकार द्वारा महिला हित के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए उपस्थित छात्राओं को जागरूक किया तथा उनसे झिझक छोड़ने की अपील करते हुए 1090, 100 नंबर व मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1072 पर खुलकर अपनी बात कहने की अपील की तथा व्यक्तिगत रूप से भी मिल कर अपनी बातों को रखने का आह्वान किया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के चित्र पुष्पार्चन, दीप प्रज्वलन कर उपस्थित जनों ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ• प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने किया तथा आभार ज्ञापन प्रभाव डायरेक्टर वैभव चतुर्वेदी ने किया।
इस अवसर पर रमेश कुमार, महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती अनीता यादव, रितेश त्रिपाठी, नवनीत मिश्र, दीपक सिंह, श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती पूनम यादव, प्रिया पाठक, आकांक्षा तिवारी, शिवांगी यादव, श्वेता पांडे, मोहिनी तिवारी, और प्रियंका अग्रहरी सहित महाविद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकायें एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
(नवनीत मिश्र)
swatantrabharatnews.com