संगम नगरी में बड़ा हादसा नाव पटलने से तीन की मौत पांच लापताए छह की हालत में गंभीर
प्रयागराज: संगम नगरी के यमुना नदी में सोमवार को नाव पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया। अस्थि विसर्जन करने महराष्ट्र से 14 लोगों का परिवार आया था और लौटते वक्त नाव अनियंत्रित हो गई और बीच धारा में पलट गई। नाव में 14 लोग सवार थे जिसमें पांच लोग देर रात तक लापता है जिनकी तलाश की जा रही है। नदी में डूबे छह लोगों को अस्पताल भेजा गया। जिसमे तीन लोगों की मौत हो गई है। बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की खबर पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस और गोताखोर पहुंच गए। गोताखोरो की टीम अब भी डूबे लोगों की तलाश में जुटी हुई हैं ।
महाराष्ट्र के नांदेड़ से 14 लोगों का परिवार अस्थि-विसर्जन के लिए प्रयागराज आया था। लेकिन यमुना नदी में मनकामेश्वर मंदिर के पास घाट पर नाव में पानी भरने लगा और नाव डूबने लगी।
छः लोगों को बचा लिया गया है और पांच की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई हैं। पुलिस को अभी तक तीन लोगों की बॉडी मिली है। पुलिस को जब जानकारी हुई तो पुलिस और प्रशासन के आलाअधिकारी और गोताखोरों की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और तत्काल रेस्क्यू शुरू करा दिया गया था।
गम्भीर हालत में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गोताखोर और जल पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुटी है। मौके पर राहत व बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। घाट पर अंधेरा और पानी गहरा होने की वजह से बचाव दल को दिक्कत आ रही है। मौके पर डीएम और एसएसपी सहित कई अधिकारी मौजूद है। नाव पर सवार यात्री संगम से मनकामेश्वर मंदिर की ओर आ रहे थे। मृतक राधा बाई बाघा बाई लक्षमी बाई महाराष्ट्र परमणि के रहने वाले है।
घटना स्थल पर पहुचे कप्तान नितिन तिवारी ने बताया कि नाव में सवार लोग संगम की तरफ आ रहे थे जो अचानक नाव में पानी आ जाने के कारण नाव पलट गई जिससे 3 लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग अभी भी लापता है पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।
swatantrabharatnews.com