भाषा का टकसाल लोकजीवन है.दिनेश दिनकर
बीजापुर (सोनभद्र): डीएवी पब्लिक स्कूल रिहंद नगर में मनाए जा रहे 22 दिवसीय भाषा संगम समारोह के तत्वावधान में गुजराती भाषा दिवस पर विभिन्न भाषाई गतिविधियों के माध्यम से एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश दिया गया।
बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्राचार्य डॉ0 देवेन्द्र कुमार मिश्र और विशिष्ट अतिथि प्राइमरी विंग की प्रभारी डॉ0 रश्मि मिश्रा ने राष्ट्र की एकता और अखंडता की सीख देकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। भाषा संगम के संयोजक और निर्देशक हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ0 दिनेश दिनकर ने आयोजन के उद्देश्य को संदर्भित करते हुए कहा कि भाषा का टकसाल लोकजीवन है।
वह अपनी कामनाओं, सपनों और भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए भूगोल के आंगन में अपने अनुकूल शब्द गढ़ लेता है तथा भाषाएं भी गढ़ लेता है। इसीलिए हर भाषा का मानवता से अटूट रिश्ता होता है। परंपरागत परिधान में ग्यारहवीं की प्रीति और हर्ष ने गुजराती भाषा में संवाद कर तथा अपने सरस कविता पाठ से सबको भाव विभोर कर दिया। संयोजन सहयोगी प्रभा सिंह, सोमनाथ चक्रवर्ती तथा डॉ0 आरके झा उपस्थित रहे। समापन राष्ट्र गान से हुआ।
swatantrabharatnews.com