भारत ने चिली को 1-1 से बराबरी पर रोका
भारत ने चिली को 1-1 से बराबरी पर रोकानई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने मेक्सिको सिटी में हुए टोरनेओ डि चार नासीओंस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चिली के साथ एक-एक से ड्रॉ खेला। मैच की शुरुआत से दोनों टीमें एक-दूसरे की ताकत का अंदाजा लगाती रहीं, लेकिन गोल नहीं दाग सकीं। हाफ टाइम तक स्कोर गोलरहित रहा। चिली ने 40वें मिनट में भारतीय टीम के डिफेंस को तोड़कर गोल किया। इसके दस मिनट बाद ही भारतीय टीम ने स्कोर बराबर कर दिया। भारत के लिए नोंगदांबा नोरेम ने शानदार गोल किया। हालांकि भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही थी और मेक्सिको ने भारत को 5-1 से मात दी थी। भारत में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम यह टूर्नामेंट खेल रही थी।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Bharat Singh Let's block ads! (Why?)