15.jpg)
वृन्दाबन में प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या की
मथुरा (उ• प्र•): अपने गांव से भागने के बाद वृन्दावन में करीब साढ़े तीन महीने से रह रहे एक प्रेमी- प्रेमिका ने फांसी लगा कर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली।
समझा जाता है कि युवती के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराने के बाद दोनों प्रेेमियों ने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, सुनरख रोड स्थित देवलोक कालोनी के गौतमपाड़ा निवासी राजकुमार गौतम के मकान में 24 वर्षीय प्रेम सिंह और 21वर्षीय पूजा का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया।
सदर क्षेत्र की उपाधीक्षक प्रीति सिंह ने बताया कि मृतकों का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें आत्महत्या का कारण भी लिखा हुआ है। युवक द्वारा लिखे गए नोट में यह आरोप लगाया गया है कि पूजा के परिजनों ने उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
swatantrabharatnews.com