रेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री- मनोज सिन्हा ने बक्सर- वाराणसी मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
आज पन्द्रह सौ नब्बे ट्रेनें कैंसिल हैं जिनमें अधिकांश ट्रेन पैसेंजर/ मेमू/ ईएमयू हैं। काश मंत्री जी इनका भी संचलन कराते और झूठे विकास का प्रचार नहीं करते:
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•), लो•स•पा•
नई-दिल्ली: आज बक्सर से वाराणसी तक एक जोड़ी मेमू कोरेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- मनोज सिन्हा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह ट्रेन बक्सर से प्रातः 06 बजकर 15 मिनट पर चलकर वाराणसी प्रातः 09 बजकर 45 मिनट पर पहुँचेगी तथा वापसी में यह ट्रेन वाराणसी से शाम 06 बजकर 25 मिनट चलकर रात्रि 10:00 बजे वापस बक्सर पहुँचेेेगी।
यह मेमू ट्रेन प्रतिदिन चलेगी तथा जमानिया मेंं दो मिनट तथा शेष सभी स्टेशनों पर एक मिनट के लिए रुकेगी।
इस पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ•प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि रेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)- मनोज सिन्हा जी को वे अवश्य बधाई देते यदि रेल राज्य मंत्री तथा संचार राज्य मंत्री जनता को धोखा नहीं देते। आज पन्द्रह सौ नब्बे ट्रेन कैंसिल हैं और यह रोज के हालात हैं जिनमें अधिकांश ट्रेन सवारी गाड़ी और मेमू/ ईएमयू ट्रेनें हैं। काश मंत्री जी झूठे विकास को हरी झंडी दिखाने के स्थान पर सभी ट्रेनों को भी संचालित करते।
swatantrabharatnews.com