ग्रेटर नोएडा में 2 दिसम्बर को आयोजित होगा विशाल कायस्थ वार्षिकोत्सव
ग्रेटर नोएडा: कायस्थ संगम समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा आगामी 2 दिसम्बर को देश के प्रथम राष्ट्रपतिए भारत रत्न श्रधेय डॉ• राजेन्द्र प्रसाद की जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर विशाल वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा, डेल्टा2 स्थित सामुदायिक केंद्र में अपराह्न 3 बजे से आयोजित होने वाले रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सुसज्जित इस आयोजन में कायस्थ समाज के वरिष्ठजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।
उक्त जानकारी समिति के शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजको ने एक आवश्यक तैयारी बैठक के साथ पूरे मनोयोग से तैयारी गत सप्ताह से ही शुरू कर दी थी।
बैठक में व्यापक रूपरेखा बना कर आयोजन समिति के सदस्यों ने अलग अलग दायित्वों के तहत कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन शुरू कर दिया है। लगातार गोष्ठियां, बैठक आदि से चर्चा, विचार-विमर्श कर आयोजन को सफल बनाने की कवायद की जा रही है।
इस माह के आखिर तक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।आयोजन को सफल बनाने के लिए एड अरविंद श्रीवास्तव, कमल श्रीवास्तव, एड विकास सक्सेना, मनीष सहाय, मनीष, नीरव, पवन, अतुल, अमित, एसपी, राजीव, संजय सहित दर्जनों लोग सक्रिय रूप से प्रयासरत हैं।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता
swatantrabharatnews.com