कुर्सी तेरी गजब की माया - बाबाओँ को भी दल-बदलू बनाया
भोपाल: मध्य प्रदेश चुुुनाव 2018 में कम्प्यूटर बाबा बुरी तरह फँसते नजर आ रहे हैं। कम्प्यूटर बाबा की चुनाव आयोग में शिकायत कर माँग की गई है कि, "बाबा ने जहाँ-जहाँ सभाएं की हैं, उनके खर्च को उस क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी के खर्च में जोड़ा जाय।"
भाजपा छोड़कर अब काँग्रेस में आये कम्प्यूटर बाबा पर टिप्पणी करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने कहा कि, "नेताओं की चुनावों के पूर्व दलबदल तो आमचलन बन चुका है पर अब तो बाबाओं की सत्ता पिपासा भी इतनी बढ़ गई है कि वे भी दलबदल कर रहे हैं।
एक हैं कम्प्यूटर बाबा जो कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त प्रचारक थे अब पाला बदलकर कांग्रेस के पक्ष में शीर्षासन कर रहे हैं।
कुर्सी तेरी गजब की माया।
बाबाओं को भी दलबदलू बनाया।।"
swatantrabharatnews.com