1.jpg)
CBI में भ्रष्टाचार: राष्ट्रपति भवन की चुप्पी दु:खद व असंवैधानिक: रघु ठाकुर
नई दिल्ली: CBI में भ्रष्टाचार और सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे वाद में सीबीआई के डायरेक्टर के बयान के बाद लोसपा के राष्ट्रीय संरक्षक- विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक- रघु ठाकुर ने सरकार की नैतिकता व राष्ट्र्पति भवन की चुप्पी पर सवालिया निशान लगाते हुुुए कहा हैै कि, "सीबीआई के डायरेक्टर ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि, "राष्टीय सुरक्षा सलाहकार - श्री डोभाल ने अस्थाना के घर की तलाशी रुकवाई तथा केन्द्रीय मंत्री हरिभाई ने पैसे लिये।"
श्री ठाकुर ने कहा, "आश्चर्य की बात है कि श्री डोभाल व श्री हरि भाई ने अभी तक न इस्तीफा दिया है और न प्रधान मंत्री जी ने उन्हें व हरिभाई को हटाया है।
लगता है कि सरकार व तन्त्र ने नैतिकता को पूर्णतः त्याग दिया है।
इतने गम्भीर आरोपों के बावजूद राष्ट्रपति भवन की चुप्पी दुखद व असंवैधानिक है।"
swatantrabharatnews.com