समाधान दिवस में जुटी भारी भीड़ - क्षेत्र में हो अमन चैन. आर• पी• दोहरे
शंकरगढ (प्रयागराज): शनिवार को शंकरगढ़ थाने में आयोजित समाधान दिवस में भारी भीड़ जुटी, इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने फरियादियों की तमाम शिकायतें सुनीं और जल्द ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
समाधान दिवस में एसडीएम बारा - दया शंकर पाठक, क्षेत्राधिकारी बारा रामप्रकाश दोहरे, नायब तहसीलदार दीपिका सिंह, एसओ भुवनेश कुमार चौबे, उपनिरीक्षक अर्जुन लाल समेत तमाम गांवों के लेखपाल मौजूद रहे।
इस दौरान शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम अकौरिया के दर्जनों किसान, मजदूर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष शालिगराम यादवए गुड्डी पटेल संग शंकरगढ़ समाधान दिवस में पहुंचे, जहां पिछले दिनों वन विभाग द्वारा गलत मुकदमा दर्ज किये जाने की शिकायत किया। किसान मजदूरों नेेेे अपनी समस्याएं बताते हुये बताया कि पिछले एक साल से हम सभी लोगो ने भूमि की पैमाइश को लेकर वन विभाग को पत्र लिखा था, बावजूद इसके वन विभाग ने कोई पैमाइश नहीं कराई और अब जबरन हम सभी के ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिस पर क्षेत्राधिकारी बारा राम प्रकाश दोहरे ने सभी को आश्वस्त किया कि अगर गलत मुकदमा दर्ज हुआ है तो मामला खारिज हो जायेगा, वहीं अगर वन विभाग की जमीन है तो आपको छोड़ना पड़ेगा। साथ ही सभी से क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने की अपील किया।
मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी बारा दयाशंकर पाठक ने कहा कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरती जायए शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाए, उसे बार.बार भटकना न पड़े।
अजीत सोनी, संवाददाता
swatantrabharatnews.com