5.jpg)
अमृतसर ट्रेन हादसे में रेलवे को मिला क्लीन चिट
-अमृतसर ट्रेन हादसे में रेलवे को क्लीन-चिट; जांच रिपोर्ट में पटरी पर खड़े लोगों को बताया गया लापरवाह.
खास बातें
- जांच में रेलवे को मिली क्लीनचिट
- पटरी पर खड़े लोगों को बताया लापरवाह
- दशहरा के दिन जोड़ा फाटक पर हुआ था हादसा
नई-दिल्ली: अमृतसर (पंंजाब) रेल दुर्घटना में दशहरा के दिन हुए ट्रेन हादसे में रेलवे को क्लीन चिट मिल गई है।
उस हादसे में 61 लोग मारे गए थे।
रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त (सीसीआरएस) ने रेलवे को क्लीन चिट दे दी है।
रेलवे के जांच अधिकारी ने हादसे के लिए दशहरा समारोह देखने के मकसद से रेलवे पटरियों पर खड़े लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार बताया है।
मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त- एस• के• पाठक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि, "तथ्यों और साक्ष्यों पर सावधानी पूर्वक गौर करने के बाद मैं इस अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि, 19 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 55 मिनट पर फिरोजपुर मंडल के अमृतसर के निकट जोड़ा फाटक पर हुआ ट्रेन हादसा उन लोगों की लापरवाही का नतीजा है, जो दशहरा का मेला देखने के लिए पटरी पर खड़े थे।रिपोर्ट में उन्होंने दुर्घटना को रेेल लाइन के पास जनता द्वारा काम करने में त्रुटि के रूप में वर्गीकृत किया है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए कई सिफारिशें की हैं।"
(साभार: एनडीटीवी)
swatantrabharatnews.com