
चाचा के नन्हे फ़रिश्ते में बाल प्रतिभा प्रदर्शन से झूम उठे नोएडावासी
- धूमधाम से मनाया गया टेन न्यूज का पंचम स्थापना दिवस
नोएडा: प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स व लोकप्रिय डिजिटल समाचार सेवा टेन न्यूज के संयुक्त तत्ववधान में इंटरटेनमेंट सिटी नोएडा गार्डन गैलेरिया के सक्रिय सहयोग से बाल प्रतिभा समर्पित कार्यक्रम चाचा के नन्हे फ़रिश्ते का आयोजन कर नन्ही प्रतिभाओ में उत्साह का संचार किया गया। सुर संगीत की साजसज्जा व डिजिटल ताने बाने से सुसज्जित इस कार्यक्रम का संचालन आयोजक, नवरत्न अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने किया।
बाल दिवस पर बाल प्रतिभाओ के प्रतिभा प्रदर्शन से नोएडा की शाम को गुलजार कर चाचा नेहरू को सच्चे व रचनात्मक श्रद्धा सुमन अर्पित करने वाला यह कार्यक्रम चाचा के नन्हे फ़रिश्ते वर्षो से नोएडा इलाके में नवरत्न फाउंडेशन्स के प्रयासों से चला आ रहा है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए गार्डेन गैलेरिया मॉल में इस लोकप्रिय कार्यक्रम श्रंखला का अगला आयोजन धूम धाम से सम्पन्न किया गया।
अतिथि स्वागतोपरांत एमी क्लब के बाल कलाकारों द्वारा छोटा बच्चा जान के...... गाने पर खूबसूरत नृत्य प्रस्तुति के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीहू श्रीवास्तव, जैस्मीन, काजल भट्ट, अध्या श्रीवास्तव, संकल्प.शांतनु, तनिष्क, प्रिया दास, धानी साकिया, मोक्ष गुलाटी, शिवांश दत्त आदि बाल प्रतिभाओ ने अपनी सुरमयी बेहतरीन आवाज से लोगो का दिल जीत लिया। वहीं बाल प्रतिभा बृष्टि खरे व गीतिका की चौगड़ा तारा नृत्य प्रस्तुति सहित एच यू म्यूजिक -इवेंट, कलासागर डांस इंस्टीट्यूटए नेशनल इंडियन पब्लिकस्कूल, ज्ञानेश्वरी डांस इंस्टीट्यूट, कल्पना कला केंद्र आदि नृत्य प्रशिक्षण संस्थाओं की प्रतिभाओ के कदम सुर.ताल के यूँ थिरके की कार्यक्रम स्थल करतल ध्वनि से गूंज गया।
सारेगामा के लिटिल चैम्प दिवाकर शर्मा - टीवी की फाइनलिस्ट श्रेया बासु, दीपांशु गौतम, जैसे बाल कलाकारों ने सुर पर पकड़, लम्बी अलाप को संगीत के साथ ऐसे बेहतरीन अंदाज में ताल बिठाते हुए प्रस्तुति दी कि कार्यक्रम स्थल में गजब का उत्साह भर गया।
सुर संगीत के इस बेजोड़ संगम में प्रतिभाओ की प्रतिभा ऐसे निखर रही थी कि मौजूद लोगों के वाह की ध्वनि हर प्रस्तुति में तीव्रता की पराकाष्ठा पर थी। सुर संगीत से सजे इस बाल कार्यक्रम गिनिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर और सबसे कम उम्र के तबला वादक रुद्राक्ष श्रीवास्तव के तबला वादन पर जहां झूम उठे, वहीं पांच वर्षीय कुमारी आद्या द्वारा चाचा नेहरू पर दिए व्यक्तव्य ने लोगों को गहन चिंतन में डाल दिया।
संगीत से सजे इस बाल कार्यक्रम के बीच लोकप्रिय राष्ट्रीय न्यूजपोर्टल टेन न्यूज की पंचम वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई। टेन न्यूज के संस्थापक गजानन माली के तेज, सच्चे व तथ्यपरक समाचार को जनता से रूबरू कराने सम्बंधी परिकल्पना को आकार देते हुए आज के ही दिन दिल्ली (एनसीआर) में टेन न्यूज की स्थापना की गई थी।
इस समाचार सेवा के सफल 5 वर्ष पूरे होने पर स्थापना दिवस पर नोएडा के प्रबुद्ध जनों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस सुरमयी कार्यक्रम में मंच संचालन अदित भटनागर, शिवानी पांडेयए मास्टर कार्तिकेय नारायण ने आकर्षक आवाज में किया।
डिजिटल संस्था क्रेटक्स ने कार्यक्रम को डिजिटल साज सज्जा से सुसज्जित किया। गन्धर्व बैंड ने सुर-संगीत के बीच बेहतरीन समन्वय स्थापित किया। कार्यक्रम में सोमेश्वर शर्मा, अनीता बासु ने अहं योगदान दिया।
इस अवसर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बाल प्रतिभाओ के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि साहित्यए संगीत, कला से विहीन व्यक्ति पशु की श्रेणी में आता है ऐसा पौराणिक पंक्तियों में भी कहा गया है।
श्री सिंह ने कार्यक्रम आयोजको को धन्यवाद देते हुए बाल प्रतिभाओ के स्वर्णिम भविष्य की कामना की। विधायक श्री सिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए टेन न्यूज के गजानन माली ने उनके द्वारा जेवर एयरपोर्ट की जमीन के लिए किसानों को राजी करने सम्बन्धी अनुकरणीय कार्यो की प्रशंसा की। आयोजक व नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों को धन्यवाद करते हुए इस बाल दिवस कार्यक्रम श्रंखला पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। आर के वर्मा, जेपी शर्मा ने आयोजको को संयुक्त रूप से मंच पर धन्यवाद देकर बाल प्रतिभाओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से मिसेज इंडिया स्वेता सिंह मेनन, ट्रेफिक एसपी अनिल झां, ध्रुव गलगोटियाए हरबंस चतुर्वेदी, जमील अहमद, शमीम अनवर, आदित्य घिल्डियाल आदि ने सम्बोधित किया।
इस अवसर प्रमुख रूप से नवरत्न परिवार के संरक्षक अरविंद श्रीवास्तवए प्रीति श्रीवास्तवए आर के सक्सेनाए मुरारी प्रसाद श्रीवास्तवए अनीता भालवर, विवेक श्रीवास्तव, विनीत खरे, अनिल श्रीवास्तव, सुभ्रांशु श्रीवास्तव, संगीत गुरु संजय कुमार पांडेयए देबू मुखर्जी, सौरभ अस्थाना, वैद्यराज अच्युत कुमार त्रिपाठी, विनीत चौधरी, कृष्ण कुमार झां, राकेश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहकर प्रतिभाओ का उत्साह वर्धन करते रहे। कार्यक्रम में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददााता
swatantrabharatnews.com