
आधुनिक तरीके से हार्ट फेल का सफल इलाज कर शारदा अस्पताल ने दी मरीजो को सौगात
ग्रेटर नोएडा: लोकहिताय कार्यो में अग्रणी ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल ने हार्ट फेल जैसी बीमारी के इलाज को अधुनिकता में तराश कर आर्थिक कमजोर रोगियों के लिए आसान बना दिया है। एक हार्ट फेलियर रोगी पर सफल परीक्षण के तौर पर सर्जरी कर अस्पताल के हृदय रोग विभाग ने नायाब उदहारण पेश करते हुए मरीज को स्वस्थ्य कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि तमाम अस्पतालों में परीक्षण के बाद तीमारदारों की मदद से बीते 15 नवम्बर एक 45 वर्षीय मरीज मनोज तोमर शारदा अस्पताल लाया गया था। जांचों से पता चला मरीज का ह्रदय लगभग 20 फीसदी ही सुचारू रूप से कार्य कर रहा है जिसके चलते शरीर के कई आंतरिक अंग बाधित है। हृदय रोग विशेषज शुभेंदु मोहंती ने आनन फानन में मेडिकली जांच और अपने अनुभव के आधार पर इलाज शुरू कर दिया। श्री मोहंती ने आधुनिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए ऑपरेशन शुरू किया।
इस अत्याधुनिक ऑपरेशन में बाकी ह्रदय ऑपरेशन की अपेक्षा लगभग आधा खर्चा होता है लेकिन रिश्क कारणों से दी गयी गाइडलाइन के चलते बहुत ही अनुभवी चिकिसक की जरूरत होती है, जिसके कारण इस आधुनिक मशीन से उपचार के लिए मरीज के चयन के समय जांचों व अनुभव के आधार पर निर्णय महत्वपूर्ण होता है। यह 3 तारों के पेशमेकर वाला ऑपरेशन अब तक भारत के बड़े शहरों में किया जाता था।लगभग 15 लाख के खर्चे वाले इस ऑपरेशन की जगह महज 7 लाख खर्चे में सफल ऑपरेशन के बाद दो दिन पर छुट्टी के बाद मरीज मनोज तोमर व उनके तीमारदारों ने डॉ मोहंती को दिल से धन्यवाद दिया है।
उधर कम कीमत में इतने बड़े आधुनिक इलाज से लाभान्वित कराने वाले शारदा अस्पताल को क्षेत्रवासियों ने साधुवाद दिया है। साथ ही मरीजो ने कहा कि शारदा अस्पताल की यह उपलब्धि क्षेत्रवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता
swatantrabharatnews.com