.jpg)
बनेगी कायस्थ संगम समिति
- ग्रेटर नोएडा के चित्रांशों ने आहुत की एक आवश्यक बैठक
ग्रेेटर नोएडा: प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रमों से सजे कायस्थ सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर गत दिवस एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क के पास स्थित श्री चित्रगुप्त प्रांगण में सम्पन्न हुई इस बैठक में ग्रेटर नोएडा इलाके के चित्रांशों ने कायस्थ संगम समिति नामक नई संस्था बनाने का निर्णय लिया।
रात्रिहार ठंडक के बाद खिली धूप से बने गुलाबी मौसम के बीच ठीक दोपहर से चित्रगुप्त मन्दिर प्रांगण में शुरू इस बैठक की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की स्तुति से हुई।
सादगी की प्रतिमूर्तिए निर्विवाद रही भारतीय विभूति, आजाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति श्रद्धेय डॉ• राजेन्द्र प्रसाद की जन्मतिथि की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रूपरेखा बनाकर रणनीति बनाई गई, जिसके क्रियान्वयन के लिए बैठक में मौजूद चित्रांशों को अलग अलग दायित्व दिया गया।
इस बीच मौजूद कायस्थों ने एक नई समिति बनाने पर भी विचार विमर्श कियाए तमाम नामों के बीच कायस्थ संगम समिति के नाम से संस्था बनाने पर आम सहमति से मुहर लगाई गई, जिसे जल्द ही पंजीकृत कर समाज में सक्रिय किया जाएगा।
इसके अलावा भगवान चित्रगुप्त की आस्था, आगामी कार्यक्रम व अन्य सामाजिक कार्यो पर विस्तृत चर्चा हुई।
2 दिसम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए कोषाध्यक्ष के रूप में शैलेंद्र श्रीवास्तव को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ सौरभ श्रीवास्तव, एड अरविंद श्रीवास्तव, पत्रकार रोहित प्रियदर्शन, पत्रकार अनिल श्रीवास्तव, एड मनीष सक्सेना, एड विकास सक्सेना, कमल श्रीवास्तव, अतुल सक्सेना, मनीष सहाय, शैलेष जौहरी, राजीव श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, एसपी अम्बष्ठ, नीरव श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव आदि ने अपने विचार रखे।
अनिल कुमार श्रीवास्तव, संवाददाता
swatantrabharatnews.com