एक भी फिल्म हिट ना होने के बावजूद भी करोड़ों रुपए की मालकिन है ये फ्लॉप अभिनेत्री
फिल्म में माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं से पॉपुलर होने वाली हीरोइन अंतरा माली इन दिनों कहां है और क्या कर रही है। यह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
अंतरा माली का नाम बॉलीवुड की हीरोइनों में शुमार है। जिसकी एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है। अंतरा ने अपने करियर की शुरुआत 1998 में फिल्म ढूंढते रह जाओगे से की थी। अंतरा ने अपने 12 साल के करियर में सिर्फ 12 फिल्में की जिसमें से एक भी हिट नहीं हुई।
बहुत कोशिशों के बाद भी अंतरा के हाथ सफलता नहीं लगी। तो उन्होंने साल 2009 में जीक्यू मैगजीन के संपादक चे कुरियन से शादी कर ली। अंतरा बहुत महत्वाकांक्षी थी इसलिए उन्होंने शादी भी करोड़पति लड़के से की थी।
(साभार- मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com