सीतापुर चित्रगुप्त मन्दिर पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई चित्रगुप्त जयंती
नोएडा: सीतापुर स्थित सुन्दरीकरण के लिए निर्माणाधीन श्री चित्रगुप्त मन्दिर में कलम दवात की सामूहिक पूजा कर भगवान श्री चित्रगुप्त की स्तुति, वंदना व आरती से वातावरण को चित्रगुप्तमयी बनाया गया।
चित्रगुप्त जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता ललित बिहारी श्रीवास्तव को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सीतापुर बट्सगंज मोहल्ला स्थित श्री चित्रगुप्त मन्दिर को भव्य व सुंदर स्वरूप देने की चल रही कवायद से इस जीर्णोद्धार आधीन मन्दिर का स्वरूप बेहद आकर्षक लगने लगा है।क्षेत्र के कलमकारों ने आज यहाँ चित्रगुप्त जयंती के विशेष आयोजन कर आस्था की अलख जलाई।
भगवान श्री चित्रगुप्त के सुंदर श्रंगार के साथ हवन, भगवान श्री चित्रगुप्त स्तुति वंदना आदि धार्मिक क्रियाओं सहित कलम दवात का पूजन कर कलमकारों ने अपनी लेखनी का श्री गणेश किया।इस पावन धार्मिक मौके पर समाज मे उत्कृष्ठ कार्य कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता ललित बिहारी श्रीवास्तव को उनके सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ललित श्रीवास्तव चंचल ने बताया कि सभी लोगो के सहयोग से मन्दिर का जीर्णोद्धार अंतिम चरण में है जल्द ही श्री चित्रगुप्त मन्दिर भव्य व सुंदर स्वरूप के साथ अपनी आस्था की छठा बिखेरेगा।श्री श्रीवास्तव ने श्रद्धालुओं से मन्दिर जीर्णोद्धार में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा से आये नेशनल कायस्थ एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय सहसंयोजक विवेक श्रीवास्तव ने सुबह मन्दिर पहुंच कर पूजा अर्चना की।
कार्यक्रम में के बी श्रीवास्तव, सुभाष चन्द्रा, प्रेम बिहारी लाल श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, आनन्द नारायण सिन्हा, आशीष श्रीवास्तव, आलोक सिन्हा, सोनम सिन्हा, भूपेंद्र सिंह पिंकी, अंजुम सक्सेना, अमित सक्सेना, अनुजेश सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव, एड मनोज श्रीवास्तव, आचार्य सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित दर्जनों श्रद्धालु भक्तिभाव से उपस्थित रहे।
अनिल कुमार श्रीवास्तव
swatantrabharatnews.com