विधान-सभा चुनाव: संबित पात्रा के खिलाफ भोपाल में मामला दर्ज
भोपाल: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ 27 अक्टूबर को यहां सड़क किनारे की गई पत्रकार वार्ता के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में कांग्रेस की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने पुलिस में यह मामला दर्ज करवाया है ।
मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी एल कान्ता राव ने पी• टी•आई• (भाषा) से बतचीत में इसकी पुष्टि करते हुए शुक्रवार को बताया कि पात्रा का नाम सड़क किनारे की गई पत्रकार वार्ता से संबंधित मामले में जोड़ दिया गया है।
इससे पहले 27 अक्टूबर को भोपाल में सड़क किनारे पत्रकार वार्ता करने के लिए आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में एमपी नगर क्षेत्र में पात्रा की पत्रकार-वार्ता के आयोजकों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया गया था ।
चुनाव आयोग का कहना था कि आयोजकों ने अनुमति के नियम व शर्तो का उल्लंघन किया है।
(साभार. भाषा)
swatantrabharatnews.com