राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी-150वीं जयन्ती वर्ष: रघु ठाकुर महात्मा गांधी सम्मान से सम्मानित
गांधी को समझना है तो हमें उनके विचार सिर्फ पढ़ना नहीं, बल्कि जीवन में उतारना होगा: रघु ठाकुर
भोपाल: गाँधी संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा पं. झाबरमल्ल शर्मा सभागार में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया।
गाँधी संग्रहालय एवं शोध संस्थान ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वें जयन्ती के अवसर पर प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर को "महात्मा गाँधी सम्मान" से सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री ठाकुर को शॉल, माला, चरखा और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भी सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने के उपरान्त रघु ठाकुर ने गाँधी जी पर अपने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि, "आज दुनिया महात्मा गांधी के विचारों को एक विकल्प के रूप में देख रही है। भारत के राष्ट्रपिता- महात्मा गाँधी को अमेरिका सीनेट में जिस तरह अमेरिका का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने की अनुशंसा की गई, उससे साबित होता है कि आज महात्मा गांधी को भारत की भौगोलिक सीमा से बाहर भी स्वीकार किया जाने लगा है। गांधी को समझना है तो हमें उनके विचार सिर्फ पढ़ना नहीं, बल्कि जीवन में उतारना होगा।"
गाँधी संग्रहालय एवं शोध संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी भवन न्यास के सचिव दयाराम नामदेव ने की तथा इस अवसर पर हिन्दी सेवी और मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत और पत्रकार चंद्रकांत नायडू विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर संग्रहालय के संस्थापक निदेशक विजयदत्त श्रीधर ने "उत्सव मूर्ति रघु ठाकुर" को राजनीति का कबीर बताया। उन्होंने कहा कि रघु किसान, मजदूर और आम आदमी के पैरोकार हैं।
swatantrabharatnews.com