रात्रि दस बजे तक के मुख्य समाचार
नई-दिल्ली: 30 अक्टूबर, भाषा की विभिन्न फाइलों से आज रात्रि दस बजे तक जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
दि. मोदी प्रौद्योगिकी
नयी दिल्ली, प्रौद्योगिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत ने प्रौद्योगिकी को सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, समावेश, सक्षम सरकारी तंत्र और पारदर्शिता का माध्यम बनाया है और इसका उपयोग अंतिम छोर तक सरकारी सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के लिये किया जा रहा है।
दि. कांग्रेस लीड छत्तीसगढ़
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की निंदा की है जिसमें मंगलवार को दो पुलिसकर्मी और दूरदर्शन (डीडी) न्यूज के एक कैमरामैन की मौत हो गई। इसके साथ ही पार्टी ने कहा कि लोग प्रदेश में रमन सिंह सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं।
प्रादे. ममता भाजपा
कूच बिहार (पश्चिम बंगाल), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह धार्मिक आधार पर लोगों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश कर रही है।
प्रादे. कांग्रेस घोषणा पत्र
जयपुर, कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोषणापत्र को अंतिम रूप देने से पहले प्रदेश की जनता से भी सुझाव लेगी। पार्टी को ये सुझाव आनलाइन दिए जा सकेंगे।
वि. सुषमा लीड कुवैत
कुवैत सिटी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिवसीय सफल कतर यात्रा के बाद मंगलवार को कुवैत पहुंचीं जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। कुवैत में वह कई द्विपक्षीय बैठकों में शिरकत करेंगी और दो दिनों की यात्रा में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगी।
वि. मालदीव लीड नशीद
माले, मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने निर्वासित जीवन जी रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को सुनाई गई 13 साल जेल की सजा पर मंगलवार को रोक लगा दी। नशीद को दोषी करार देने के फैसले की समीक्षा किए जाने तक यह रोक प्रभावी रहेगी। देश के महाभियोजक ने नशीद को दोषी ठहराए जाने के फैसले की समीक्षा का अनुरोध किया है।
खेल. खेल सीओए जौहरी
नयी दिल्ली, प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले की जांच कर रहे स्वतंत्र पैनल को अपनी पहली बैठक में किसी भी तरह का हितों का टकराव नहीं होने की घोषणा करनी होगी। इस कारण से पैनल के एक सदस्य को बदलना पड़ा था।
खेल. खेल स्नूकर आडवाणी
जिनान (चीन), भारत के चोटी के क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने मंगलवार को यहां क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्रभावशाली जीत दर्ज करके एशियाई स्नूकर टूर के दूसरे चरण के फाइनल में प्रवेश किया।
अर्थ. प्रभु रैंकिंग
नयी दिल्ली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को संकेत दिया कि विश्व बैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में भारत की स्थिति और सुधरेगी। यह रिपोर्ट बुधवार को जारी होनी है।
अर्थ. व्यापार मेला- इटपो
नयी दिल्ली, प्रगति मैदान में हर साल लगने वाला भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ) इस बार छोटा होगा। मेला स्थल पर निर्माण कार्य चलने की वजह से स्थान की कमी है। पिछले साल के मुकाबले केवल एक चौथाई स्थान ही मेले के लिये उपलब्ध होगा।
swatantrabharatnews.com