जीका संक्रमण के 14 नये मामले सामने आये - कुल संख्या 94 तक पहुँची
जयपुर: (भाषा) राजस्थान की राजधानी जयपुर में जीका विषाणु से संक्रमण के 14 नये मामले सामने बुधवार को सामने आए। जयपुर में इस विषाणु से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 94 हो गयी है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग) वीनू गुप्ता की अध्यक्षता ने विभाग की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जीका संक्रमण से पीड़ित मरीजों में से उपचार के बाद अधिकतर मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है। जीका संक्रमण से पीड़ित तीन चौथाई मरीजों का स्वास्थ्य उपचार के बाद ठीक है।
समीक्षा बैठक में संक्रमण को फैलने से रोकने को उपायों पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि राजपूत हास्टल के 84 छात्रों के खून और पेशाब के नमूने जांच के लिये गये। उनमें से 14 छात्रों को उपचार के लिये पृथक वार्ड में भेजा गया।
राजधानी में जीका संक्रमण के अधिकतर मामले शास्त्री नगर इलाके में पाये गये है। इलाके में फोगिंग और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लार्वा को नष्ट करने के उपाय किये जा रहे है।
swatantrabharatnews.com