संगम नगरी इलाहाबाद बनी प्रयागराज
लखनऊ: इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
संगम नगरी इलाहाबाद बनी प्रयागराजलखनऊ: संगम नगरी इलाहाबाद अब प्रयागराज के नाम से जानी जाएगी ।
उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यह महत्वपूर्ण फैसला किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में तय किया गया कि इलाहाबाद का नाम अब प्रयागराज होगा।
बैठक के बाद राज्य सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रयागराज नाम रखे जाने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आया, जिसे मंजूरी प्रदान कर दी गयी।
ऋगवेद, महाभारत और रामायण में प्रयागराज का उल्लेख मिलता है।
प्रयागराज शहर का पूर्व नाम अकबर द्वारा 1583 में रखा गया था। हिन्दी नाम इलाहाबाद का अर्थ अरबी शब्द इलाह (अकबर द्वारा चलाये गए नये धर्म दीन-ए-इलाही के सन्दर्भ से, अल्लाह के लिये) एवं फारसी से आबाद (अर्थात बसाया हुआ) – यानि 'ईश्वर द्वारा बसाया गया', या 'ईश्वर का शहर' है।
swatantrabharatnews.com