वाराणसी जा रही ट्रेन के इंजन में लगी आग - लगभग 20 लाख कर्मचारियों की कमी तथा ठेकेदारी और भ्रष्टाचार से हो रहे रेल हादसे: सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
- लगभग 20 लाख रेेलवे कर्मचारियों की कमी से इंस्पेक्शन व मेन्टेनेन्स हो चुका है बाधित और ट्रेड-वर्किंग/ ठेकेदारी से चरम पर है भ्रष्टाचार
- रोज दो हजार से अधिक ट्रेन निरस्त करने के उपरांत भी नहीं रुक रहे हादसे और न समय से चल रही हैै ट्रेन
कारण:
ट्रेड वर्किंग/ ठेकेदारी व भ्रष्टाचार है बड़ा कारण
सच्चिदानन्द श्रीवास्तव
लखनऊ (उ• प्र•): भटनी-सलेमपुर रेलवे स्टेशन के बीच अनुवापार रेलवे क्रासिंग के पास वाराणसी की ओर जा रही 55123 अप पैसेंजर ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई।
आग को देख यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया।
इन सब के बीच ड्राइवर की सूझबूझ और सतर्कता काम आई उसने आसपास के ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों के साथ मिलकर ड्राइवर ने सबसे पहले आग लगे इंजन को ट्रेन से अलग किया फिर धक्का देकर इंजन और बोगी के बीच दूरी बना दी।
तब तक ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, जिसके बाद अग्निशमन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने के बाद यात्रियों और ग्रामीणों में चैन की सांस आई। आग बंद होने के उपरांत दूसरा इंजन मंगाया गया जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
ड्राइवर की सतर्कता के कारण आज यहां एक बड़ा हादसा होते होते बच गया।
इस पर प्रतिक्रिया ब्यक्तित्व करते हुए रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर व लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उ• प्र•)- सच्चिदानन्द श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग 2 हजार से भी अधिक ट्रेनों को निरस्त करने के बाद भी आये दिन हो रहे रेल हादसों से साफ जाहिर है कि रेलवे में आज लगभग 20 लाख कर्मचारियों की कमी और ठेकेदारी तथा योजनाओं के माध्यम से हो रही लूट व भ्रष्टाचार का खामियाजा रेल यात्रियों और रेल कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है तथा रेल की दुर्दशा हो रही है।
प्रदेश अध्यक्ष- श्रीवास्तव ने कहा कि, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, रेल मंत्री से माँग करती है कि, "रेलवे की अधोसंरचना के अनुपात में रिक्त लगभग 20 लाख कर्मचारियों की अविलंब भर्ती की जाय तथा ट्रेड वर्किंग, ठेकेदारी और उससे बढ़ रहे भ्रष्टाचार को बन्द किया जाय"।
swatantrabharatnews.com