रविवार रात्रि 10:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, (भाषा) रविवार रात्रि 10:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं : -
दि. भाजपा सिद्धू पाक
नयी दिल्ली, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की आलोचना करते हुए कहा कि उनको खुद को पाकिस्तान की कैबिनेट में शामिल करना चाहिए क्योंकि उस देश के प्रति उनका प्रेम बढ़ता जा रहा है।
दि. दिल्ली आप लीड प्रभारी
नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को घोषणा की कि बृजेश गोयल और राजपाल सोलंकी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नयी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रभारी होंगे।
प्रादे. शराब ऑनलाइन
मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में शराब की ऑनलाइन बिक्री एवं होम डिलिवरी की अनुमति देने का निर्णय लिया है। सरकार का कहना है कि इससे नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाने के मामलों पर लगाम लग सकेगी।
प्रादे. महाराष्ट्र अठावले
पुणे, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को सुझाव दिया कि भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ती तकरार को दूर करने के लिए महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के कार्यकाल को दोनों सहयोगी दलों के बीच बराबर-बराबर बांटा जाना चाहिए।
वि. बांग्लादेश जिया
ढाका, बांग्लादेश की एक हाईकोर्ट ने रविवार को निचली अदालत को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमे को जारी रखने की अनुमति दे दी। जिया का एक सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वि. नेतन्याहू हमास
यरूशलम, गाजा पट्टी से लगी सीमा पर हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को हमास को धमकी दी कि उसे ‘‘बहुत कठोर प्रहार’’ सहना होगा।
खेल. खेल भारत प्रतिक्रिया
हैदराबाद, भारतीय कप्तान विराट कोहली को टीम के गेंदबाजों से कोई समस्या नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि अगले महीने जब टीम आस्ट्रेलिया का दौरा करेगी तो उसके बल्लेबाज अपनी घरेलू फार्म को जारी रखेंगे।
खेल. खेल भारत शास्त्री
हैदराबाद, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री को युवा खिलाड़ी पृथ्वी साव की बल्लेबाजी में आधुनिक युग के दो सफलतम बल्लेबाज के साथ एक ऐसे बल्लेबाज की झलक दिखती है जिसने बल्लेबाजी के नियमों के दायरे से हटकर खेलकर सफलता पायी।
अर्थ. हादसे मौसम
नयी दिल्ली, अधिकांश लोगों की धारणा है कि देश में ज्यादातर सड़क हादसे खराब मौसम, भारी बारिश और कोहरे के कारण होते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय सड़कों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं दिन के उजाले में यानी खिलखिलाती धूप वाले दिनों में हुईं।
अर्थ. उड़ान अंतरराष्ट्रीय
मुंबई, केंद्र सरकार ने ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) योजना के अंतरराष्ट्रीय संस्करण के लिए इच्छुक हवाई परिचालकों से बोलियां मांगी हैं। सरकार का इरादा भारत से चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए हवाई संपर्क का विस्तार करने का है।
swatantrabharatnews.com