जम्मू कश्मीर स्थानीय निकाय चुनाव : श्रीनगर के सफकदल वार्ड में 10 से भी कम वोट डाले गए
श्रीनगर: (भाषा) जम्मू कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए शनिवार को हुए मतदान में श्रीनगर शहर के सफकदल वार्ड और सिविल लाइंस के चानापुरा में 10 से भी कम वोट डाले गए।
तीसरे चरण के मतदान के तहत 20 नगर वार्डों में वोट डाले गए।
मतदान सुबह छह बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे संपन्न हो गया। श्रीनगर नगर निगम के 11 वार्डों में 100 से भी कम वोट डाले गए।
गौरतलब है कि इन चुनावों का नेकां और पीडीपी जैसी मुख्यधारा की पार्टियों ने बहिष्कार किया है।
सफकदल में कुल 9,062 मतदाता हैं। इस इलाके में मतदान के दिन पथराव की घटना भी हुई। पुलिस को अशांत भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
चानापुरा में 10,000 मतदाता हैं लेकिन दोपहर एक बजे तक वहां सिर्फ दो वोट पड़े थे। शहर के पॉश राजबाग इलाके में सिर्फ 19 वोट डाले गए। ऐतिहासिक लाल चौक पर महज 71 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जहां 5,827 मतदाता पंजीकृत हैं।
swatantrabharatnews.com