नेपाल में हिमस्खलन में पांच दक्षिण कोरियाई नागरिकों समेत नौ लोगों की मौत: शिरीष बी प्रधान
काठमांडो: (भाषा) नेपाल के माउंट गुरजा पर पर्वतारोहियों के शिविर के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने के कारण पांच दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी।
अभियान के आयोजक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘ट्रेकिंग कैंप नेपाल’ के प्रबंध निदेशक वांगचू शेरपा ने बताया कि शुक्रवार शाम को पश्चिमी नेपाल के म्यागदी जिले में माउंट धौलागिरी के दक्षिणी छोर के पास 3,500 मीटर की ऊंचाई स्थित आधार शिविर में मौजूद पर्वतारोही बर्फीली आंधी की चपेट में आ गए।
शेरपा ने बताया कि घटना में टीम लीडर किम चांग हो सहित पांच दक्षिण कोरियाई पर्वतारोही और उनके चार नेपाली सहयोगी कर्मचारियों की मौत हो गई।
T
अन्य दक्षिण कोरियाई मृतकों की पहचान ली जाइहुन, रिम इल जिन, यू योंगजिक और जियोंग जमून मो के रूप में हुई है।
वे सात अक्टूबर को गुरजा गांव से पर्वत पर चढ़ाई के लिए गये थे।
उन्होंने बताया कि जिस समय पर्वतारोही आगे की चढ़ाई के लिए मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे थे उसी समय 3,500 मीटर की ऊंचाई पर भीषण बर्फीली आंधी के बाद आए भूस्खलन में पूरा आधार शिविर दफन हो गया।
शनिवार की सुबह बचाव कार्य के लिये एक हेलीकॉप्टर को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।
पश्चिम नेपाल में स्थित माउंट गुरजा पर्वत की ऊंचाई 7,193 मीटर है।
टीम लीडर किम पूरक ऑक्सीजन का इस्तेमाल किए बिना 8,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले 14 पर्वत शिखरों पर चढ़ाई करने वाले पहले दक्षिण कोरियाई थे।
swatantrabharatnews.com