शाम 07:15 बजे के मुख्य समाचार
नई-दिल्ली: भाषा की विभिन्न फाइलों से शाम 07:15 बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
दि. कांग्रेस पेट्रोल
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंकी है।
दि. स्वास्थ्य जीका वायरस
नयी दिल्ली, राजस्थान की राजधानी में जीका मरीजों की संख्या बढ़कर 51 पहुंच गई है। इसबीच राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर) की एक टीम ने जयपुर के विभिन्न हिस्सों से मच्छरों के नए नमूने एकत्र किए।
प्रादे. कश्मीर लीड मुठभेड़
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में शनिवार को हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) का एक आतंकवादी मारा गया।
प्रादे. कश्मीर पुलिस
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर टाउनशिप में आतंकवादियों ने घर में घुसकर एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।
वि. नेपाल दूसरीलीड पर्वतारोही
काठमांडो, नेपाल के माउंट गुरजा पर पर्वतारोहियों के शिविर के हिमस्खलन की चपेट में आ जाने के कारण पांच दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गयी।
वि. अफगान चुनाव लीड विस्फोट
कुंदुज, अफगानिस्तान में चुनावी रैली में एक महिला उम्मीदवार के समर्थकों को निशाना बनाकर किये गए विस्फोट में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी। मोटरसाइकिल में बम लगाकर यह विस्फोट किया गया।
खेल. खेल लीड भारत
हैदराबाद, ऋषभ पंत की आक्रामक और अजिंक्य रहाणे की संयमित पारी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन आज चार विकेट पर 308 रन बना लिये।
खेल. खेल जौहरी सीओए
नयी दिल्ली, प्रशासकों की समिति (सीओए) ने शनिवार को बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ #मीटू पर अज्ञात अकाउंट से कथित यौन उत्पीड़न के आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है।
अर्थ. अर्थव्यवस्था सचिव
नयी दिल्ली, आर्थिक मामलों के सचिव एस सी गर्ग ने कहा है कि कराधान एवं कर्ज वसूली जैसे क्षेत्रों में किए गए आधारभूत सुधारों से भारत को वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ावों को पहले से अधिक आसानी से निपटने में मदद मिल रही है।
अर्थ. इंडोनेशिया
नूसा दुआ (इंडोनेशिया), दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं को व्यापारिक विवादों और अन्य तनावों से पैदा होने वाले संभावित संकटों को झेलने के लिए तैयार रहने की अपील के साथ अंतराष्ट्रीय मुद्राकोष और विश्वबैंक की बाली में हुई सालाना बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई।
swatantrabharatnews.com